![]() |
DD Roshini |
बहुत जल्द DD Free Dish पर DD Roshini चेनल आयेगा इस चेनल की लांचिंग आज ( 7 दिसंबर 2018) बेंगलुरू मे कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी ने कि है।
यह चेनल अभी वहां DTT (Digital Terrestrial Platform) पर उपलब्ध हैं और बहुत जल्द ही DD Free Dish और अन्य DTH प्लेटफार्म पर उपलब्ध होयेगा
यह चेनल Microsoft के स्कूल प्रोग्राम से प्रेरित होकर बनाया है इस पर शैक्षिक प्रोग्राम Live और Skype के माध्यम से दिखाये जायेंगे साथ ही BBHP (Bruhat Bengaluru Mahanagar Palika) के स्कूल के प्रोजेक्ट भी आयेंगे तो देखे DD Roshini चेनल DD Free Dish पर जल्द ही।